स्विट्जरलैंड में चली दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन
प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध स्विट्जरलैंड अब दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन के लिए भी जाना जाएगा। स्विट्जरलैंड ने हाल ही में रिकॉर्ड 1.9 किलोमीटर की लंबी पैसेंजर ट्रेन चलाने का दावा किया है। वहीं स्विट्जरलैंड की रैटियन रेलवे ने दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है।
ट्रेन में 100 डिब्बे और 4550 सीटें हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन में 100 डिब्बे हैं और इसको सात ड्राइवर एक साथ चलाते हैं। वहीं इस ट्रेन में 4550 सीटें हैं और इसको आल्पस की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच चलाया जा रहा है। सरकार इस ट्रेन को चलाकर दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करना चाहती है। यह ट्रेन सुंदर मार्ग अल्बुला/बर्निना से गुजरेगी जो 22 सुरंगों और 48 पुलों के लिए प्रसिद्ध है। अल्बुला/बर्निना को 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर भी नामित किया गया था और यह स्विट्जरलैंड के सबसे बेहतरीन मार्गों में से एक है। यहां हर साल लाखों पर्यटक प्राकृतिक खूबसूरती निहारने आते हैं। वहीं इस पूरी यात्रा में एक घंटे से अधिक का समय लगता है।
अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियां को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं। जिससे स्विट्जरलैंड की अर्थव्यवस्था को काफी बल मिलता है। वहीं स्विस रेलवे के अधिकारी ने कहा कि हम इस ट्रेन के जरिए दुनिया को स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियां दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण रेलवे के कमाई पर असर पड़ा है। हम इस ट्रेन के जरिए दुनिया के पर्यटक को अपनी ओर खींचना चाहते हैं। इससे पहले 1991 में 1.7 किलोमीटर लंबी ट्रेन बेल्जियम में चलाई गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.