लापता किशोर का गांव के बाहर मिला शव 24 घंटे से गायब था, नाले में उतराता मिला;जांच में जुटी पुलिस
श्रावस्ती जनपद में 30 अक्टूबर को सुबह अपने घर से निकला एक किशोर लापता हो गया था। जिसकी परिवार के द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी लेकिन रिश्ते नाते कहीं पर कोई सुराग नहीं लग रहा था। आखिरकार देर शाम गांव के पास मौजूद नाले में किशोर का शव उतराता दिखाई दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना के चलते परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में सनसनी फैल गई है।
बताते चलें कि श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव का पूरा मामला है। जहां पर श्रीमती राजकुमारी का पुत्र शुभम जिसकी उम्र करीब 14 साल की बताई जा रही। गांव में ही कहीं गया था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
थक हार कर आखिरकार परिजनों ने इकौना थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस भी शुभम की तलाश कर रही थी। आखिरकार गांव के बाहर स्थित नाले में शुभम की लाश दिखाई दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस दर्दनाक घटना के चलते परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और गांव में सनसनी फैल गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.