ब्रेकिंग
सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

हादसे के बाद युवक ने मौके पर तोड़ा दम, फरार चालक की तलाश में पुलिस

भिलाई: दुर्घटना करने वाला डंपर जब्त।भिलाई के सुपेला थाना इलाके में सोमवार रात को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक सवार दूर जा गिरा। उसके सिर और चेहरे पर चोट आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। सुपेला पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सोमवार रात 9.30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि सुपेला चौक में पेट्रोल पंप के ठीक सामने बड़ा हादसा हुआ है। तुरंत टीम को मौके पर भेजा। टीम मौके पर पहुंची और वहां लगी भीड़ को हटाया। इसके बाद मृत बाइक सवार युवक के बारे में लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना।लोगों ने बताया बाइक सवार युवक दुर्ग से रायपुर की तरफ बाइक सीजी 07 एलए 1138 से जा रहा था। अचानक उसे डंपर सीजी 07 सीबी 0122 के चालक ने चपेट में ले लिया। युवक मौके पर ही दम तोड़ चुका था। इसके बाद तुरंत शव को उठाया गया और दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद उसे मरचुरी में रखवा दिया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने डंपर और बाइक को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।दुर्घटना स्थल पर खड़ी मृतक की बाइक।मृतक की नहीं हो सकी पहचानपुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार सुबह गाड़ी के नंबर व अन्य दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान की जाएगी और परिजनों को उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।भिलाई की खस्ताहाल जीई रोड की हालत।खराब फोरलेन है दुर्घटना का मुख्य कारणदुर्घटना स्थल के पास खड़े लोगों का कहना था कि इस सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण फोरलेन की खस्ताहाल सर्विस रोड है। फ्लाईओवर निर्माण करने वाली कंपनी सर्विस रोड पर ध्यान नहीं दे रही है। इससे वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे आए दिन दो पहिया वाहन चालक स्लिप खाकर बड़ी गाड़ियों की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को भिलाई क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से ये दूसरी मौत है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.