यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस बनेगा, 4 पाठ्यक्रम चलेंगे, इनवायरमेंटल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स भी होगा शुरू
सागर: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2023-24 से पैरामेडिकल, इनवायरमेंटल साइंस और इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई भी होगी।डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2023-24 से पैरामेडिकल, इनवायरमेंटल साइंस और इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई भी होगी। सोमवार को हुई विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की 28वीं बैठक में यूनिवर्सिटी काॅलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस, डिपार्टमेंट ऑफ इनवायरमेंटल साइंस बनाने को मंजूरी मिल गई। इसके साथ ही इंटीरियर डिजाइनिंग के यूजी कोर्स को भी मंजूरी मिल गई। इस प्रकार कुल 6 नए पाठ्यक्रम अगले सत्र से विश्वविद्यालय में शुरू हो जाएंगे।यूनिवर्सिटी काॅलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस में कुल 4 कोर्स चलाए जाएंगे। डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन, डिप्लोमा इन हेल्थ इंस्पेक्टर, डिप्लोमा इन फिजियो थैरेपी- ऑक्यूपेशनल थैरेपी और सर्टिफिकेट कोर्स इन फर्स्ट एड। इनमें से फर्स्ट एड का डिप्लोमा कोर्स 6 माह का होगा। जबकि अन्य तीन पाठ्यक्रम एक- एक साल की अवधि के होंगे। वहीं बायोलॉजिकल साइंस स्कूल के अधीन डिपार्टमेंट ऑफ इनवायरमेंटल साइंसेस चलेगा। इसमें एक पीजी का कोर्स चलेगा।यूजीसी ने 2019 में ही स्वीकृत कर दिए थे पदविश्वविद्यालय में पैरामेडिकल और इनवायरमेंटल साइंस के इंस्टीट्यूट शुरू करने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। वर्ष- 2019 में ही इनके पद भरने की मंजूरी भी यूजीसी से मिल गई। पद भी स्वीकृत हो गए थे। यूनिवर्सिटी काॅलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस के लिए कुल 14 तो डिपार्टमेंट ऑफ इनवायरमेंटल साइंसेस के लिए 7 पद स्वीकृत हुए थे। इनको भरने के लिए विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है।विश्वविद्यालय में इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी एप्रूव हो गया। स्नातक स्तर वी-वॉक इंटीरियर डिजाइन विथ मल्टीपल एक्जिट कोर्स तीन साल का होगा। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आधार पर शुरू किया जा रहा है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में इसी सत्र से 4 नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं। इनमें एमबीए और इंजीनियरिंग दोनों में ही दो-दो पाठ्यक्रम शामिल हैं। फीस को लेकर ईसी का अनुमोदन भी हो गया। इनके लिए पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।शैक्षणिक-अशैक्षणिक पद भरे जा सकेंगेविश्वविद्यालय में मॉडल रिक्रूटमेंट रूल भी एडॉप्ट हो गया है। इससे शैक्षणिक और अशैक्षणिक पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। ईसी की बैठक में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 248 पद को भरने की मंजूरी भी मिल गई है। इन्हें भरने के लिए विज्ञापन जल्दी ही जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही लंबे समय से खाली पड़े अशैक्षणिक पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।6 नए कोर्स शुरू करने को मंजूरी मिली है, नए पद भी भरे जाएंगेपैरामेडिकल, इनवायरमेंटल साइंस और इंटीरियर डिजाइनिंग के कुल 6 पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति ईसी से मिल गई है। पैरामेडिकल, इनवायरमेंटल साइंस इंस्टीट्यूट के पद भरने के लिए विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है। जल्दी ही इनके पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसके साथ ही शिक्षकों के 248 नए पद भरने की मंजूरी भी मिल गई है। – प्रो. नीलिमा गुप्ता,कुलपति, सागर विवि
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.