कहा- व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाए, देश की अर्थव्यवस्था में करता है योगदान
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने 36 बिंदुओं पर डीएम रवि रंजन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने यह ज्ञापन मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन के नाम दिया। व्यापारियों की समस्या को निस्तारण करने की मांग की।व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने बताया कि व्यापारियों को जीएसटी में काफी समस्याएं आ रही हैं। जीएसटी विभाग से संबंधित व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाए। कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम से संबंधित व्यापारियों की समस्याओं कैंप लगाया जाये। जिससे उनकी कृषि संबंधित समस्या का समाधान हो सके। विद्युत विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न ना किया जाये। जिन व्यापारियों पर बकाया बिल हैं, उनसे किस्तों में जमा कराया जाये।व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन।व्यापारी हमेशा सहयोग करता हैजिला प्रशासन द्वारा चेकिंग के नाम पर व्यापारियों को परेशान ना कर व्यापारियों का सम्मान व सुरक्षा की जाये। व्यापारी हमेशा जिला प्रशासन का सहयोग करता आया है और आगे भी व्यापारी प्रशासन का सहयोग करेगा। देश में जब व्यापारी वर्ग मजबूत होगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। इसलिए सरकार को चाहिए कि व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करें और उन्हें मजबूत बनाने का काम करें। व्यापार को बढ़ाने के साथ ही व्यापारी सरकारी राजकोष में भी अपना योगदान देता है। जीएसटी समेत अन्य करों को चुका कर देश की अर्थव्यवस्था चलाने में अपना योगदान देता है।ये लोग रहे मौजूदज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ महामंत्री डॉक्टर अखिलेश शर्मा, महामंत्री विनेश दीक्षित व पदाधिकारी रंजीत शर्मा, सुरेंद्र कुमार, पंकज, शीलू पाठक आदि व्यापारी लोग उपस्थित रहे ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.