सेल्फी पॉइंट के पीछे पंडित विश्वंभर दयालु त्रिपाठी का स्मारक छिपने से लोगों में आक्रोश
उन्नाव: उन्नाव में डीएम अपूर्वा दुबे के प्रयासों के बाद एक सेल्फी पॉइंट बनकर तैयार हो गया है। अब उन्नाव के लोग भी सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर दिल खोलकर ‘WELCOME TO उन्नाव’ के साथ फ़ोटो खींच सकेंगे। डीएम के इस कार्य के लिए लोगों ने शुक्रिया अदा किया है। इस पॉइंट की शुरुआत सदर विधायक समेत उन्नाव के अन्य अफसरों ने फीता काटकर किया।अपूर्वा दुबे करीब चार माह से उन्नाव में डीएम पद पर तैनात है। डीएम की सख्त कार्यशैली को देखते हुए लापरवाह कर्मियों में डर का माहौल बना रहता है। कई बेहतर कार्य जमीन पर हुए है। जिसका उन्नाव के लोग सराहना रहे हैं। शासन की ओर से उन्हें तीन दिन पहले ही उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। उन्नाव के मुख्य शहर को जाने वाले अचलगंज तिराहे के पास करीब साढ़े साथ लाख की लागत से उन्नाव वासियों के लिए एक सेल्फी प्वाइंट की सौगात दी है। बीतीरात सेल्फी पाॅइंट को तैयार कर सदर विधायक पंकज गुप्ता, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीडीओ दिव्यांशु पटेल की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ किया गया।’WELCOME TO उन्नाव सेल्फी पाॅइंट।आई लव उन्नाव का सीडीओ ने बनवाया था सेल्फी पॉइंटउन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल करीब चार माह पहले निराला पार्क के पास आई लव उन्नाव का सेल्फी पॉइंट बनवाकर इसकी शुरुआत की तो आज लोगों की लंबी लाइन लगती है। आज भी लोग सीडीओ का शुक्रिया अदा करते हैं।पंडित विश्वंभर दयालु त्रिपाठी का स्मारक हुआ पीछेजिस स्थान पर सेल्फी पॉइंट को बनाया गया है। इसी स्थान पर पंडित विश्वंभर दयालु त्रिपाठी का स्मारक है, लेकिन उसे पीछे छिपा दिया गया है। उन्नाव वासियों में इस बात का सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और पंडित विश्वंभर दयालु त्रिपाठी का स्मारक पीछे हो जाने से उनमें रोष है। अब तक ऐसे स्थानों पर फोटो खिंचाने के लिए लोगों को कानपुर या लखनऊ जाना पड़ता था। अब उन्नाव में यह सेल्फी प्वाइंट बनने से उन्नाव के लोग खुश हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.