झारखंड में कोयला चोरों की CISF कर्मियों के साथ मुठभेड़, 4 की मौत, 2 घायल
झारखंड के धनबाद जिले में शनिवार देर रात सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस चार चोर मौत के घाट उतार दिए गए तो वहीं दो घायल हो गए। सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों के बीच यह मुठभेड़ बाघमारा बरोरा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में हुई। बीसीसीएल ब्लॉक दो केकेसी मेन साइडिंग पर शनिवार देर रात सीआईएसएफ की टीम गश्त कर रही थी। सीआईएसएफ जवानों को देख वहां मौजूद कोयला चोरों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते देख सीआईएसएफ जवान सतर्क हो गए। उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की।
सीआईएसएफ जवानों की फायरिंग में चार कोयला चोरों की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दो कोयला चोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से सीआईसीएफ टीम ने 24 से अधिक बाइक जब्त की। इस गोलीबारी में केकेसी मेन साइडिंग पर खून ही खून पड़ा था। मृतक चोरों के शवों को हटाने के बाद घटनास्थल पर साफ-सफाई की जा रही है। मौके पर बाघमारा बरोरा थाना पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ जवान तैनात हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.