खरड़ कोर्ट में चार्जशीट दायर; अब चलेगा मुकद्दमा; हनी-ट्रैप केस में 50 लाख फिरौती मांगी थी
चंडीगढ़: पुलिस ने आरोपी राखी से ही हितेश की रस्सियां खुलवाई थी। (फाइल)घड़ुआं स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी(CU) के एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग स्टूडेंट हितेश भूमरा को हनी-ट्रैप का शिकार बना बंधक बनाते हुए परिवार से 50 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में खरड़ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी गई है। मामले में CU में ही पढ़ने वाली MBA की स्टूडेंट राखी समेत उसके दोस्तों ने हितेश की किडनैपिंग की थी। उसे ड्रग देकर कुर्सी के साथ बांध कर रखा हुआ था। खरड़ के रंजीत नगर के एक किराए के फ्लैट में हितेश बंधक बनाया गया था।पुलिस ने 48 घंटे में ही इस केस को सुलझा लिया था। खरड़ की कोर्ट में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323, 346, 328, 364 ए, 365, 468, 471, 482 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत चालान पेश किया है।कोर्ट ने अब आरोपियों को 3 दिसंबर को पेश करने के आदेश दिए हैं। बीते अगस्त में यह किडनैपिंग केस सामने आया था। आरोपियों ने फिरौती के लिए पूरी प्लानिंग की हुई थी। ऐसे में पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक जाना पड़ा था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लग्जरी कार, 5 मोबाइल फोन, .32 की पिस्टल और 9 बुलेट बरामद की थी। मामले में तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले थे। इनमें से एक आरोपी MBBS और दूसरा MBA कर रहा था। वहीं हितेश CU में बैचलर इन इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था। वह CU के हॉस्टल में ही रह रहा था।राखी चंडीगढ़ यूनिर्सिटी से MBA कर रही थी। (फाइल)तीनों आरोपी पुराने फ्रेंड्स थेपुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी मोगा में साथ पढ़ते थे। आरोपी राखी अजय कादियान नामक मुख्य आरोपी की ‘क्लोज़ फ्रेंड’ थी। अजय कादियान(25) पानीपत के जत्तल गांव का रहने वाला था। अजय पुनिया(22) सिरसा के अबूद गांव और राखी(20) सोनीपत के बरोली गांव की निवासी थी। पुलिस ने जांच के दौरान रंजीत नगर के संबंधित मकान के मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। पीड़ित स्टूडेंट हितेश मूलरुप से लुधियाना का रहने वाला है। उसके पिता लुधियाना में एक निजी फर्म में मैनेजर हैं।किडनैपर्स ने धमकाया था कि हाथ-पैर तोड़ देंगेहितेश के परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका बेटा किडनैप कर लिया गया है और किडनैपर्स फिरौती मांग रहे हैं। किडनैपर्स ने कहा था कि पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो हितेश के हाथ-पैर तोड़ देंगे। वहीं किडनैपर्स परिवार को चकमा देते हुए फिरौती की रकम पहुंचाने के लिए अलग-अलग लोकेशन बताते गए ताकि ट्रैप न हो पाएं। पंजाब पुलिस ने कुरुक्षेत्र पुलिस की CIA की सहायता से आरोपियों को दबोच लिया था। पुलिस ने किडनैपर्स और हितेश के परिवार के बीच फिरौती की कॉल के आधार पर किडनैपर्स का पीछा किया।अंबाला, हरिद्वार और गाजियाबाद में पुलिस टीमें एक्टिव थी। आरोपियों के खिलाफ फिरौती के लिए किडनैपिंग, किसी को गलत ढंग से कैद में रखने समेत अन्य आपराधिक धाराओं में खरड़ पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ था। आरोपी अजय पुनिया डा. बीआर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, फेज 6 मोहाली से MBBS कर रहा था। वहीं राखी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से MBA कर रही थी। वहीं अजय कादियान की दवाइयों की दुकान है।मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में यह केस सुलझा लिया था।फर्जी प्रोफाइल बनाई थीजांच में पता चला था कि आरोपी राखी ने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई हुई थी। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हितेश के साथ दोस्ती कर उसे मिलने के लिए बुलाया था। हितेश जब राखी से मिलने के लिए मोहाली-खरड़ हाइवे पर एक VR मॉल के पास पहुंचा तो राखी एंव अजय कादियान ने उसे किडनैप कर लिया। हितेश को राखी ने कहा कि घर में एक पार्टी रखी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.