भक्तिपथ की दुकानें खुली, रामपथ पर चाय-पानी के लिए भी तरस रहे श्रद्धालु
अयोध्या: अयोध्या के श्रृंगारहाट में बंद दुकानें रामपथ के चौड़ीकरण की नीतियों को लेकर अयोध्या के व्यापारी नेताओं ने 22 नवंबर को अयोध्या बंद का किया हैl इनकी मांग है कि मार्ग को 24 फिट की बजाय केवल 20 मीटर चौड़ा किया जाय और मुआवजा भक्ति मार्ग की तरह ही दिया जायl चौड़ीकरण को लेकर मुख्य बाजार उदया चौराहे से नया घाट तक सभी दुकाने बंद हैंlहनुमानगढ़ी के सामने खुली प्रसाद की दुकानदूसरी ओर भक्तिपथ की अधिकांश दुकानें व्यपारी नेताओं के बार-बार अनुरोध के बावजूद खुली हुई हैंl मंगलवार को हनुमानगढ़ी के प्रसाद विक्रताओं की दुकाने खुली हैं और भक्त प्रसाद खरीदकर हनुमान जी को चढ़ाने लेकर जाते दिखेl इस क्षेत्र में सिंदूर और धर्म से जुड़ी दुकानें भी पूरी तरह खुली हुई हैंlभक्ति पथ पर खुली दुकानें पर मौजूद भक्तयह व्यापारी नेता कर रहे बंदी की अपीलघोषित 22 तारीख की बंदी को सफल बनाने के लिए अयोध्या के व्यापारी नेता इस समय सड़क पर निकले हुए हैंlवे रोड पर उतर अपने साथी व्यपारियों से बंदी को सफल बनाने में सहयोग मांग रहे हैंlइस दल में पंकज गुप्ता, बृज किशोर गुप्ता किशोर गुप्ताए शक्ति जयसवाल ,अश्वनी गुप्ता आनंद, आनंद गुप्ता, नंदू गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव ,प्रेम सागर मिश्रा सुपौल चंद्र मौर्या तथा अचल गुप्ता आदि शामिल हैंlभक्ति पथ की तरह ही मुआवजा तय किया जाएज्ञापन में कहा गया है कि राम पथ पर व्यापारियों का मुआवजा बहुत कम दिया जा रहा है, जबकि भक्ति पथ पर दुकानों की चौड़ाई एवं गहराई नाप कर सर्किल रेट पर डबल मुआवजा दिया गया है। इसी तरह राम पथ पर भी यह मुआवजा दुकानों की चौड़ाई व गहराई मापकर ही दिया जायlव्यापारियों ने कहा कि राम पथ पर व्यापारियों की दुकाने पूर्ण विस्थापित हो रही हैंl उनको कहां और किस हिसाब से दुकानें दिया जा रहा हैl सरकार द्वारा बनवाये जा रहे काम्प्लेक्स में दुकानों का एलाटमेंट लेटर देने के बाद ही विस्थापित किया जाएlनजूल की जमीन पर पुश्तैनी जो काबिज है उन्हें स्वामित्व का अधिकार दिया जाएज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान व्यवसाय प्रभावित नही होl इस चौड़ीकरण में व्यापारियों की शेष बची दुकानों को निर्विवाद रूप से निर्माण कराने का आदेश प्रशासन द्वारा मकान मालिक के बीच सामंजस्य स्थापित कराकर दिया जाये।नजूल की जमीन पर पुश्तैनी जो काबिज है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.