फाेलड़ीवाल डंप पर धरना जारी कचरे के वाहनों का आना बंद, निगम 4 दिन में नई जमीन नहीं कर सका फाइनल
जालंधर: नगर निगम जब तक डंप का स्थायी हल नहीं करेगा, तब तक धरना जारी रहेगाफोलड़ीवाल डंप पर धरना हाेने से कचरे के वाहनाें ने आना भी बंद कर दियाफाेलड़ीवाल डंप के गेट पर लाे गाें का चाैथे दिन भी धरना जारी रहा। इतना सब कुछ हाेने के बाद भी निगम अधिकारी लाेगाें से मिलने नहीं पहुंचे। ऐसे में नाराज लाेगाें का धरना जारी है। लाेगाें ने कहा कि जब तक निगम डंप बंद नहीं करेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की निकासी नहीं की जाए। यहां पर गंदा पानी की बदबू से आसपास की काॅलाेनी के लाेग भी परेशान हैं। फोलड़ीवाल सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के गेट पर लाेगाें ने चाैथे दिन भी धरना जारी रखा।हालांकि फोलड़ीवाल डंप पर धरना हाेने से कचरे के वाहनाें ने आना भी बंद कर दिया है। मजबूरी में रैग पिकर्स और कचरे के ऑटाे चालक माॅडल टाउन और बीएमसी चौक के पास डंप पर कचरा गिरा रहे हैं, लेकिन अभी तक डंप का हल नहीं निकल पाया है। इसी कारण हेल्थ विभाग के अधिकारी भी लाेगाें से मिलने भी नहीं पहुंचे हैं। इसकी मुख्य वजह है कि निगम माॅडल टाउन और फोलड़ीवाल डंप काे लेकर खुद ही उलझा है कि क्या किया जाए। हालांकि निगम ने कचरा प्रबंधन के लिए दाे वार्डों काे ट्रायल में रखा है और चंडीगढ़ से बजट भी मंजूरी मिल चुकी है। इस प्राेजेक्ट काे लागू करने में काफी समय लगेगा। हालांकि अभी निगम के पास डंप काे लेकर काेई प्लान नहीं हैं। इस संबंध में गार्डन एनक्लेव साेसायटी के अध्यक्ष गुरजीत सिंह वालिया ने कहा कि नगर निगम जब तक डंप का स्थायी हल नहीं करेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। यहां डंप नहीं बनने देंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.