कई शराब की भटि्ठयों को तोड़ा और भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब को किया नष्ट
बलिया: बलिया में पुलिस ने अवैध रूप से चल रही दारू की भट्ठियों पर कार्रवाई की।बलिया जिले के मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो और बिहार प्रांत के नदी के इस पार दियारा टुकड़ा नंबर एक के दियारे में अवैध रूप से चल रही दारू की भट्ठियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस द्वारा भट्ठियों को तोड़ते हुए भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया।प्रभारी निरीक्षक मनियर आरआर यादव तथा एसआई अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मनियर थाना क्षेत्र के दियारा टुकड़ा नं. दो और दियारा टुकड़ा नं एक में अवैध शराब के विरुद्ध औचक छापेमारी की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध शराब की भट्ठियों को तोड़फोड़ कर नष्ट किया। पुलिस टीम ने भट्ठियों पर बड़े-बड़े ड्रमों में बनाये जा रहे अवैध अर्धनिर्मित शराब को भारी मात्रा में नष्ट किया।बलिया में पुलिस ने अवैध रूप से चल रही दारू की भट्ठियों पर कार्रवाई की।नहीं होने दिया जाएगा अवैध धंधापुलिस द्वारा की गयी कार्यावाही से अवैध शराब व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया।पुलिस के आने की भनक लगते ही अवैध शराब व्यवसायी फरार हो गये। प्रभारी निरीक्षक आर.आर. यादव ने बताया कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध धंधा नहीं होने दिया जाएगा। धंधे में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बलिया में पुलिस ने अवैध रूप से चल रही दारू की भट्ठियों पर कार्रवाई की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.