9 थानों में SHO किए गए ईधर-उधर, एक को पुलिस लाइन में भेजा
अमृतसर: पंजाब में IPS अधिकारियों की शिफ्टिंग के उपरांत नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त होने के बाद अमृतसर के थानों में बड़ा फेर बदल किया गया है। पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने बुधवार देर रात आदेश जारी कर 9 थानों के मुखियों को बदला गया है, और एक थाना मुखी को पुलिस लाइन में भेज दिया है।IPS जसकरण सिंह की अमृतसर में ट्रांसफर उस समय की गई है, जब शहर में हिंदू नेता की हत्या की जांच चल रही है। पुलिस कमिश्नर की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह को मोहकमपुरा थाने से पुलिस लाइन शिफ्ट किया गया है। वहीं इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह को पुलिस लाइन से मोहकमपुरा में लगाया गया है।8 और थानों में हुई है फेरबदलमोहकमपुरा के अलावा राजविंदर को थाना बी-डिवीजन से ए डिवीजन में भेजा गया है। इंस्पेक्टर शिव दर्शन को एंटी गैंगस्टर स्टाफ से थाना बी-डिवीजन, अमोलकदीप सिंह को सिविल लाइन से एंटी गैंगस्टर स्टाफ, गगनदीप सिंह को थाना ए डिवीजन से सिविल लाइन, रोबिन हंस को कंटोनमेंट से सुल्तानविंड, खुशबू शर्मा को पुलिस लाइन से पुलिस स्टेशन कंटोनमेंट, निशान सिंह को सीएस सैल-2 से पुलिस स्टेशन वेरका और किरणदीप सिंह को पुलिस स्टेशन वेरका से सीएस सैल-2 में भेज दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.