नक्सलियों की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में बम व विस्फोटक बरामद
छत्तीसगढ़ : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने जंगल में IED बनाने का सामान, विस्फोटक और लोहे के छर्रे से भरा डंप गाड़ कर रखा था। जिसे समय रहते जवानों ने बरामद कर लिया है।
इस नवगठित जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भी आईटीबीपी, डीआरजी की संयुक्त टीम सिविक एक्शन कार्यक्रम के लिए निकली हुई थी। बताया गया कि जवान अभी खम्हारडीह और कौहाबहरा के बीच जंगल में पहुंचे थे। तभी उनकी नजर जमीन पर गड़े एक डंप पर पड़ी थी।इसके बाद बीडीएस टीम को मौके पर बुलाया गया। फिर बीडीएस की टीम ने उस डंप को बड़ी ही सावधानी से निकाला। जिसमें IED बनाने का सामान, लोहे का छर्रा, विस्फोटक, वायर,स्विच बटन,एम सिल और नक्सल साहित्य भर रखा था।
ऐसा कहा जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस वजह से उन्होंने बड़ी मात्रा में यहां सामान डंप किया था। मगर जवानों की सूजबूझ के कारण नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.