ग्वालियर में हाइअलर्ट पर आरपीएफ व जीआरपी, जवानों के पहरे में रहा ग्वालियर स्टेशन और रेलवे ट्रैक
ग्वालियर। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, रिक्रूटमेंट सेल और एनटीसीपी की परीक्षाओं में धांधली के आरोपों के चलते छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान अप्रिय घटना रोकने के चलते रेलवे स्टेशन और ट्रैक पूरे दिन जवानों के पहरे में रहा। इस दौरान सुबह से ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), जीआरपी और स्थानीय पुलिस के 250 से ज्यादा जवान हाइअलर्ट के दौरान मुस्तैदी से तैनात रहे। इस दौरान रायरू से लेकर सिथौली रेलवे ट्रैक पर जवानों ने गश्त की। इन परीक्षाओं में धांधली के आरोपों के चलते पिछले दो दिनों से उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन चल रहे हैं। इसी क्रम में भारत बंद और रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया था। शुक्रवार सुबह से ही रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और स्थानीय पुलिस बल स्टेशन पर पहुंच गया था। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में वज्र वाहन की भी तैनाती की गई थी। स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पर जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान डाग स्क्वायड भी स्टेशन पर मौजूद था। आशंका जताई गई थी कि इस दौरान छात्र संगठन ट्रेनों को रोकने के साथ ही रेल मंत्री का पुतला दहन कर सकते हैं। साथ ही रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस कारण स्टेशन परिसर में सिर्फ आने और जाने वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया गया। हालांकि इस दौरान स्टेशन पर कोई भी छात्र संगठन प्रदर्शन करने के लिए नहीं पहुंचा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.