एक ही पंडाल के नीचे मंत्र और कुबूल है की आवाज गूंजी, 86 लाख रुपए हुए खर्च
अमेठी जिला; अमेठी में 179 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे।अमेठी में शासन की ओर से चलाये जा रहे सामूहिक विवाह योजना के तहत 179 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। एक ही पंडाल के नीचे जहां एक तरफ पंडितों ने मंत्र उच्चारण किया, वहीं दूसरी ओर पंडाल में ‘कबूल है’ की आवाज भी गूंजी।अमेठी के भेटुआ ब्लाक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 179 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसमें 7 मुस्लिम जोड़े भी थे। प्रत्येक जोड़ों को आभूषण और जरूरत का सामान देकर विदा किया गया। विवाह कार्यक्रम में करीब 86 लाख रुपए खर्च किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक महाराजी प्रजापति शामिल हुईं। वहीं, ब्लाक प्रमुख आकर्ष शुक्ला भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया और नए जीवन की शुभकामनाएं दीं।अमेठी में सामूहिक विवाह में 179 जोड़ों की शादी हुई।विधायक ने नव दंपती को दिया आशीर्वादअमेठी से सपा विधायक महाराजी प्रजापति ने कहा सरकार की योजना बहुत अच्छी हैं। इस योजना से गरीब परिवारों के बेटियों का विवाह किया जा रहा है। मैं नवदम्पत्ति को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद देती हूं।सामूहिक विवाह में पहुंची सपा विधायक।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.