बीएलओ ने मतदान केंद्र में बैठने के लिए शिक्षक से मांगी चाबी तो हुआ विवाद, अब उच्च अधिकारियों तक पहुंची शिकायत
नीमच: नीमच जिले की ग्राम पंचायत विशन्या में एक शिक्षक द्वारा बीएलओ को विद्यालय के चाबी नहीं दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत विशन्या की बीएलओ निर्मला व्यास ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वर्तमान में नई नामावली तैयार की जा रही है।यह नामावली मतदान केंद्र पर बैठकर तैयार की जाती है। लेकिन अध्यापक जगदीश बोरीवाल मुझे मतदान केंद्र पर नहीं बैठने दे रहे हैं। उन्होंने मुझे स्कूल की चाबी भी नहीं दी है।सरपंच रामसिंह बोराना, सचिव ओमप्रकाश मेघवाल, उप सरपंच पद्ममसिंह बोराना सहित ग्राम कोटवार, मोजा पटवारी व ग्रामीणजन भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर चुके हैं। उन्हें भी स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर ताला लगा हुआ मिला।उन्होंने जब शिक्षक से फोन पर संपर्क किया तो शिक्षक ने बोरीवाल ने कहा कि चाबी मेरे पास ही रहेगी। शिक्षक के इस रवैये के चलते नई नामावली का काम प्रभावित हो रहा है। उच्च अधिकारियों को शिकायत की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.