सरकार छात्रों के भविष्य से न खेले-विधायक
जहानाबाद ! सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने कहा की विद्यार्थी के हित में राजनीतिक दल ने आज बन्द का आह्वान किया था और छात्रों के भविष्य और रोज़ी रोज़गार के कारण सड़क पर उतरे हैं। वैसे हमलोग विद्यार्थी की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगें। उन्होंने आगे कहा कि मुकदमा करना है तो हम पर करो विद्यार्थी पर नहीं। छात्रों के भविष्य के साथ खेलने नहीं देंगे। अभी वर्तमान सरकार यही कर रही है। छात्रों ,बेरोज़गारों को झूठे मुकदमें में फंसा कर उनका भविष्य खत्म कर रही है। सरकार के द्वारा निकाला गया निर्देश जिसमें बताया गया है कि जो छात्र आंदोलन में शामिल होगें। उन्हें रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया जायेगा। हमें छात्रों के भविष्य की चिंता है। बिहार में 19 लाख बेरोजगार को रोजगार दिलाने का जो चुनाव के समय वादा किया था। उसे आजतक पूरा नहीं किया। हर बात पर सरकार अपने किये वादों से मुकर जाती है। लोकसभा में हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कह कर चुनाव लड़ा था। लेकिन सच्चाई तो यह है कि यह सरकार जुमलों की सरकार है। वर्तमान सरकार की सोच निजिकरण पर केन्द्रित है।
सब कुछ निजी करने के नाम पर सरकारी संस्थानों की बोली लगा रही है। वर्तमान सरकार में ना किसान खुशहाल है ना युवा वर्ग, ना व्यवसाय वर्ग , ना सरकारी कर्मचारी। सभी लोग त्राहि-त्राहि कर रहें हैं। छात्रों की स्थिति सरकार दिन-प्रतिदिन खराब कर रही है। कभी पकौड़ा तो कभी चाय बेचने की सलाह बेरोज़गारों को प्रधान मंत्री कहते हैं जो बेहद और शर्मनाक बात है। हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि बिहार सरकार अविलम्ब सारे शिक्षक और छात्रों पर से झूठे मुकदमें वापस ले।