पानी, बिजली-स्वास्थ्य के मुद्दे पर अफसरों को घेरेंगे सदस्य; चुनाव के बाद दूसरी बैठक
भोपाल: भोपाल जिला पंचायत की साधारण सभा की मीटिंग आज मंगलवार को होगी। इसमें पानी, बिजली और स्वास्थ्य जैसे कई मुद्दों पर सदस्य अफसरों को घेरेंगे। चुनाव के बाद यह दूसरी मीटिंग है। पिछली मीटिंग में उठाए गए मुद्दों पर भी सदस्य अफसरों से सवाल पूछ सकते हैं। कांग्रेस सदस्यों ने अबकी बार हंगामे की रणनीति बनाई है।मीटिंग में स्वास्थ्य, बिजली, महिला एवं बाल विकास समेत अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा होगी। वहीं, 8 अगस्त को हुई पिछली मीटिंग में उठाए गए मुद्दों पर हुई कार्रवाई के बारे में भी अफसर बताएंगे। बता दें कि पिछली मीटिंग में कई गांवों में बिजली और पानी की परेशानी सामने आई थी। वहीं, बीएसएनएल नेटवर्क को लेकर भी सदस्यों ने मुद्दा उठाया था। इन पर क्या हुआ, यह अफसरों से पूछा जाएगा।पहले सामान्य प्रशासन समिति की बैठक होगीजिपं साधारण सभा की मीटिंग से पहले सामान्य प्रशासन समिति की बैठक भी होगी। सभी योजनाओं में प्राप्त एवं जमा राशि, जिपं में संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में हो चुका बड़ा उलटफेरबता दें कि 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ था। इस दौरान नाटकीय घटनाक्रम भी देखने को मिला था। जिला पंचायत में बीजेपी ने कांग्रेस समर्थित को अध्यक्ष बनवा दिया था। बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग कराकर बाजी पलट दी थी। ऐनवक्त पर कांग्रेस नेता रहे नवरंग गुर्जर की पत्नी रामकुंवर गुर्जर, बिजिया राजौरिया और चंद्रेश राजपूत ने पाला बदल लिया था। वहीं, मोहन जाट उपाध्यक्ष चुने गए थे। इसके बाद 6 अगस्त को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई गई। 8 अगस्त को पहली साधारण सभा की मीटिंग हुई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.