खेत में काम कर रही महिला को गोली लगी, एक किमी दूर चल रही थी एसएएफ की फायरिंग
इंदौर। इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर गोली लगने से हड़कंप मच गया। गोली एक महिला को आकर लगी। वह खेत में निंदाई कर रही थी। घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की फायरिंग रेंज है। शक है वहां से आकर लोगी लगी है। टीआइ अजयसिंह गुर्जर के मुताबिक, घायल महिला का नाम गिरिजा पति हीरालाल चौहान निवासी सनावदिया है। वह दोपहर करीब 12 बजे गफूर पटेल के खेत में बेटी रोशनी, परिचित जुलेसा व अन्य महिलाओं के साथ निंदाई का काम कर रही थी। अचानक गिरिजा के हाथ में नुकीली चीज आकर लगी और खून निकलने लगा। काफी देर तक तो महिला को आभास ही नहीं हुआ। चुभन होने पर महिला ने देखा तो कपड़े खून से सने थे। उसने अन्य महिला को बताया। गोली लगने का शक जताया और नौलखा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया। एक्स-रे से पता चला कि गिरिजा के हाथ में गोली धंसी थी। पहले ही मुनादी करवा दी थी फायरिंग की – सूचना पर खुड़ैल थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। टीआइ के मुताबिक, घटना स्थल से करीब एक किमी दूर ग्राम जामनिया में एसएएफ की फायरिंग रेंज है। मंगलवार को एसएएफ की फायरिंग का दिन भी था। इसकी थाने में सूचना दी गई थी। आसपास के गावों में मुनादी भी करवा दी थी। खेत मालिक के मुताबिक, पहले भी खेत से गोलियां मिली हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.