नफा-नुकसान को लेकर पार्टियां कर रहीं दावे, रमाकांत मिश्रा बोले- BJP 101 प्रतिशत जीतेगी
मैनपुरी: मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव की सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हो गया। सपा और भाजपा के दिग्गजों ने पूरे दमदारी के साथ चुनाव मैदान में उतरकर मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में रिझाने का भरकस प्रयास किया। दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों ने मैनपुरी में अपना डेरा जमाकर लोगों को लुभाया।हालांकि प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने को लेकर दिखे उत्साह में मतदाताओं का वोटिंग को लेकर उत्साह कम दिखा। इस बार मैनपुरी में सिर्फ 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ। घटे हुए मतदान को लेकर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं। माना जा रहा है घटे मतदान प्रतिशत को लेकर बीजेपी को कहीं ना कहीं नुकसान हो सकता है।विधानसभा जसवंतनगर में दिखा वोटरों का उत्साहसपा के गढ़ में शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा जसवंतनगर में मैनपुरी की अपेक्षा फिर भी उत्साह देखने को मिला। जहां वोटरों ने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी विधानसभा के मतदान प्रतिशत को मैनपुरी की विधानसभाओं के प्रतिशत से ज्यादा पहुंचा दिया।जसवंतनगर विधानसभा का मतदान प्रतिशत 58.27 रहा। यह मतदान प्रतिशत कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को कमजोर कर रहा है, क्योंकि जसवंतनगर विधानसभा से लोकसभा मैनपुरी के प्रत्याशी को हमेशा ही बड़ी बढ़त प्रदान की है।यह भी पढ़ें- मैनपुरी लोकसभा चुनाव में जसवंतनगर में सबसे ज्यादा वोटिंग: यहां से शिवपाल यादव है विधायक, BJP एमएलए के क्षेत्र में सबसे कम वोटिंगसपा से संदीप यादव।घटे मतदान प्रतिशत को लेकर वोटरों-समर्थकों की राय-लोकसभा मैनपुरी मतदान प्रतिशत को लेकर सपा और भाजपा के वोटरों से बातचीत की गई। समाजवादी पार्टी के सपोर्टर और वोटर रहे संदीप यादव डैनी ने बताया कि घटे मतदान प्रतिशत से उनकी पार्टी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी के वोटरों और उनके बूथों पर अच्छे प्रतिशत में मतदान हुआ है।जिन-जिन विधानसभा में लोकसभा का प्रत्याशी बड़ी बढ़त बनाकर आता है, उन्हीं विधानसभाओं में उनके बूथों पर मतदान का प्रतिशत सही रहा। जहां-जहां से हमें वोट अच्छी मात्रा में मिलता था। उन सभी बूथों पर मतदान प्रतिशत सही रहा, इसलिए हमारी प्रत्याशी डिंपल यादव ही चुनाव जीतेंगी। बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी को चुनाव हराएंगी।यह भी पढ़ें- UP में उपचुनाव का मतदान खत्म:मैनपुरी में पिछली बार से 7.3% कम मतदान; सपा कार्यकर्ताओं ने EVM लदी गाड़ी रोकीभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे रमाकांत मिश्रा।वहीं जब भारतीय जनता पार्टी के वोटर सपोर्टर और वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे रमाकांत मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि कहीं ना कहीं गिरे मतदान प्रतिशत से उनकी ही पार्टी को फायदा हुआ है। पहले यह लोग 100 प्रतिशत से भी ज्यादा पोलिंग कर देते थे। अब चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हुआ है। ऐसे में अब कमजोर लोगों ने भी अपने मत का प्रयोग किया है जो पहले अपना वोट नहीं डाल पाते। बीजेपी सरकार से लोगों को लाभ मिला है। लोगों ने मतदान बढ़-चढ़कर भाजपा के पक्ष में किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.