मुंबई के आर्थर रोड जेल में चरस और संदिग्ध दवा मिला जांच में जुटी पुलिस
मुंबई। अति सुरक्षित जेल माना जाने वाला मुंबई के आर्थर रोड जेल में चरस और संदिग्ध दवा मिलने से हड़कंप मचा है. यह ड्रग्स से भरा बैग जेल के अंदर बैरक नंबर 11 के पास पड़ा हुआ मिला है. जेल सूत्रों की माने तो इस बैरक के पास संवेदनशील मामलों में गिरफ़्तार हाई प्रोफाइल क़ैदियों को रखा गया है. जेल में मौजूद एक कर्मचारी ने देखा कि वहां जेल के अंदर पॉलिथीन में गोलियों से भरा बैग पड़ा है. उसने अन्य अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी. बताया गया है कि वहां 134 ग्राम चरस-आधा दर्जन से अधिक नशे की गोलियां बरामद हुई है. इन गोलियों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है. मामला संदिग्ध होने के कारण जेल के कर्मचारी की शिकायत पर मुंबई पुलिस की एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि पता लगाया जा सके कि इस जेल में ऐसी सुरक्षित जगह पर जहां बिना जांच के कोई अंदर नहीं जा सकता वहां ड्रग्स कैसे पहुंच गया. पुलिस जेल के पास लगे सारे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. जेल अधिकारियों का मानना है कि जेल के गेट से कोई इस तरह से ड्रग्स नहीं ले जा सकता. उन्होंने कहा कि हो सकता है दीवार की दूसरी तरफ़ से किसी ने ड्रग्स का बैग अंदर फेंका हो.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.