रोहतक में 35 साल से किराए पर लिया हुआ था गोदाम
रोहतक: हरियाणा के रोहतक के झज्जर रोड पर स्थित धन्नु मंडी एरिया में गोदाम मालिक ने रात को अचानक किराएदार का लाखों का माल गली में डाल दिया। वहीं गोदाम को तोड़ दिया। करीब 35 साल से किराएदार जब गोदाम पहुंचा तो देखा कि 15-20 लाख का मामल गली में पड़ा हुआ है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी।रोहतक के झज्जर रोड पर धन्नु मंडी में तोड़ा गया गोदामदयाल सिंगल ने कहा कि उसने रोहतक के झज्जर रोड पर धन्नु मंडी एरिया में गोदाम किराए पर लिया हुआ था। जिसमें उसने डिस्पोजल का सामान (डोने व गिलास आदि सामान) रखा हुआ था। जिसे अचानक रात को तोड़ दिया और उसका सारा सामान गली में डाल दिया। जब सुबह वह पहुंचा तो इसकी जानकारी मिली।35 साल से किराए पर लिया हुआ है गोदामदयाल ने कहा कि वे पिछले करीब 35 साल से गोदाम किराए पर लिए हुए हैं। लेकिन करीब 3 साल पहले गोदाम मालिक ने यह किसी दूसरे को बेच दिया। जिसके बाद से नया मालिक उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा। साथ ही बार-बार गोदाम खाली करने की धमकी भी दे रहा था।रोहतक के झज्जर रोड पर धन्नु मंडी में तोड़ा गया गोदाम15-20 लाख का मालउसने आरोप लगाया कि गोदाम में करीब 15-20 लाख रुपए का सामान रखा हुआ था। रात के समय गोदाम के सारे सामान को निकालकर गली में रख दिया। वहीं गोदाम को भी तोड़ दिया। गली में माल डालने के कारण संदेह है कि उसका सामान चोरी भी हो गया। हालांकि इसका पता तो माल की जांच के बाद ही चल पाएगा।पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोपदयाल ने पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब उसे अपने गोदाम को टूटा हुआ व सामान को गली में पड़ा देखा तो इसकी शिकायत पुलिस को दी। जबकि वह कोर्ट से स्टे भी लिए हुए हैं। इसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.