इंडिया चीन बॉर्डर विवाद: तवांग का जिक्र कर कांग्रेस ने पूछे 7 सवाल, कहा- इन मुद्दों पर पीएम करें मन की बात
नई दिल्ली: कांग्रेस ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन झड़प से संबंधित मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सात सवाल पूछे हैं। शनिवार (17 दिसंबर) को कांग्रेस ने पीएम मोदी के सामने 7 प्रश्न रखे हैं। आपको बता दें कि इसके एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और हमारी सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये नैतिक जिम्मेदारी और राजनीतिक कर्तव्य है कि वो भारत-चीन सीमा पर गतिरोध से जुड़े सवालों के जवाब दें। उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह है जो पीएम मोदी देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे हैं? पीएम मोदी की ये बड़ी जिम्मेदारी है कि वह इस मुद्दे से जुड़े सवालों पर अपने ‘मन की बात’ देश की जनता से करें। पूरा देश ये जानना चाहता है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर 7 सवाल शेयर किए। बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ये सवाल उस समय उठाए हैं जब भारतीय जनता पार्टी अरुणाचल प्रदेश के तवांग में ‘चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों की पिटाई करने’ संबंधी कमेंट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर लगातार हमले कर रही है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि राहुल गांधी के इस बयान को लेकर कांग्रेस को कार्रवाई करनी चाहिए। इसके पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार (16 दिसंबर) को जयपुर में दावा किया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि केंद्र सरकार सोई हुई है और इस खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है।