ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

शराब कांड में मुआवजे पर उपेंद्र कुशवाहा की दो टूक, कहा- प्रतिबंधित शराब के सेवन से हुई मौत पर कैसी मदद

पटना: बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत पर सरकार की ओर से मुआवजा देने की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष में सदन से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष जहां इसे सरकार की विफलता मान मुआवजे की मांग कर रही है, वहीं सरकार और सत्तारूढ दल के नेताओं का कहना है कि प्रतिबंधित शराब का सेवन करना ही एक गुनाह है, ऊपर से बार बार सरकार के स्तर से यह कहा जा रहा है कि शराब जहर है, इसके बावजूद लोग इसका सेवन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें मुआवजा क्यों दिया जाये। मालूम हो कि छपरा में जहरीली शराब के कारण 80 लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब से हुई मौत पर मुआवजा देने की मांग पर सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद बयान देकर साफ कर दिया है कि जो पीएगा वो मरेगा किसी को कोई मुयाबजा नहीं मिलेगा। शराब पीकर मरनेवालों को कोई आर्थिक मदद नहीं मिलेगी। इसी कड़ी में जब जदयू संसदीय बोर्ड के नेता उपेंद्र कुशवाहा से रविवार को सवाल किया गया तो उन्होंने अलग ही अंदाज में जवाब दिया। कुशवाहा ने कहा कि अवैध काम करने के दौरान हुई मौत पर मुआवजा का कोई प्रावधान कैसे हो सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोई यदि अवैध रूप से बम बनाने का काम कर रहा है और विस्फोट हो जाये और उसमें बम बनानेवालों की मौत हो जाये, तो इसके लिए सरकार तो जिम्मेदार नहीं हो सकती है न। जब सरकार जिम्मेदार नहीं है तो मुआवजा किस बात की मांग रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ और सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना है। आज जिस तरह से विपक्ष के लोग कर रहे हैं वो कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि शराब में जहर है तो लोगों को उससे दूर रहने, उसका सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करना चाहिए। विपक्ष के नेताओं को व्यक्तिगत कोई भी बात नहीं करनी चाहिए। मैं बिहार विधानसभा और परिषद् दोनों के नेता विपक्ष को साफ़ तौर पर कहना चाहता हूं कि, कोई भी बात व्यक्तिगत रूप से नहीं कहें। कोई कानून तभी सदन से पास होता है जब सदन में उसे बहुमत से पास कराया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.