जिलाधिकारी ने मखदुमपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
जहानाबाद। जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अंचल कार्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने भू अर्जन से संबंधित जितने भी एल.पी.सी. के आवेदन प्राप्त हुए हैं। उसका जांच किया तथा निदेश दिया कि आवेदन को शीघ्र कैम्प आयोजित कर एल.पी.सी. का सत्यापन कर निर्गत करने की कार्रवाई करेगे, ताकि संबंधित रैयतों से भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की जाए। लंबित दाखिल खारिज का निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निष्पादित करेंगे। इसके साथ ही भूमि विवाद के मामलों को शनिवार को थाना में कैम्प लगा कर निष्पादित करेंगे। अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन हेतु तथा अन्य सरकारी योजनाओं के लिए शीघ्र भूमि का जांच कर भूमि चिन्हित करेगे। जिलाधिकारी ने प्रखंड का भी औचक निरीक्षण किया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जल जीवन हरियाली अभियान, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, निर्वाचन कार्य, बिहार जाति गणना, पेंशन, पारिवारिक लाभ इत्यादि योजनाओं एवं कार्यों के प्रगति की समीक्षा किया।