जहानाबाद में समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस
जहानाबाद। विश्व हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने संदेश में प्रो० संजय कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए साल 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी। हिन्दी भाषा प्रेमियों के लिए यह दिन बेहद खास है। हिंदी भाषा ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। हिंदी भाषा हिंदुस्तान की पहचान और गौरव है। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे डॉ० जयकांत कुमार ने कहा कि प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। इसीलिए इस दिन को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। सेमिनार को प्रो० कुमार गौरव , प्रो० अभय कुमार, प्रो० प्रविन्द कुमार, प्रो० निभा कुमारी, प्रो० सुजीत कुमार पाठक, उमेश कुमार और राहुल कुमार ने भी सम्बोधित किया।