स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जयंती पर एस.एन सिन्हा कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जहानाबाद। राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन एस.एन सिन्हा कॉलेज में हुआ। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विकेकानंद की जयंती के अवसर पर उनके तैल्य चित्र एवं विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद एक लघु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी मे चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं उनके द्वारा स्वामी जी के मूल उदेश्य, उनकी जीवनी तथा उनके द्वारा किये गये अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। मंच पर उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण रजक, हिंदी के प्राध्यापक डॉ उमाशंकर सिंह सुमन, अंग्रेजी के प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ सुबोध कुमार झा, डॉ गिरिराज शर्मा, डॉ अख्तर रोमानी, डॉ एन पी सिंह, डॉ शशिधर गुप्ता, डॉक्टर बबलू जायसवाल सभी ने स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस जयंती समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक जन्मेजय कुमार, मानसी सिंह राजपूत ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता दिखाई।संगोष्ठी का आयोजन प्रदेश कार्यकारणी समिति के सदस्य सुरजीत कुमार ने किया। मंच का संचालन जिला प्रमुख प्रो.प्रकाश चंद्र ने किया। संगोष्ठी मे प्रतिभागी सभी चयनित विद्यार्थियों को डायरी पेन, पुष्प गुच्छ अतिथियों के द्वारा दिया गया।