ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

केविवि में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर संगोष्ठी भाषण प्रतियोगिता आयोजित

त्याग तपस्या के धनी थे स्वामी विवेकानंद: एस.पी

अपनी अस्मिता को सदैव उच्च रखें छात्र: डॉ. बिमलेश

मोतिहारी। कुमार तेजस्वी.महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा स्वामी वेवेकानंद: युवा और भारत विषयक संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्वागत सप्रेम पौधा देकर की गई।
स्वागत उद्बोधन एवं विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम निर्देशक डॉ. साकेत रमण ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के चरित्र का अनुसरण करने को लेकर प्रेरित किया। शिकागो के धर्म संसद की बात करते हुए डॉ. रमण ने कहा कि विवेकानंद ने भारत और हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्या की देवी सरस्वती को प्रणाम किया और “अमेरिका की बहनों और भाइयों!” के साथ अपना भाषण शुरू किया। इन शब्दों पर, विवेकानंद को सात हजार लोगों की भीड़ से दो मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं को अपने भीतर राष्ट्रनिष्ठ विचारधारा के साथ प्रतिनिधित्व की छमता उत्सर्जित करनी होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र उपस्थित रहे। श्री कांतेश मिश्र ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए केविवि के छात्रों का मार्गदर्शन किया। अपने वक्तव्य में श्री मिश्र ने विद्यार्थियों को विवेकानंद जी के पदचिन्हों पर चलते हुए शारीरिक एवं मानसिक से मजबूत रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा सोशल मीडिया के दुरुपयोग से दिग्भ्रमित हो रहे हैं ऐसे में विद्यार्थियों को अत्यधिक समय अपने मानसिक और शारीरिक विकास के लिए उपयोग में लाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा रहे, आयोजन सचिव के रूप में मीडिया अध्ययन विभाग के आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. सुनील दीपक घोड़के शामिल थे।
कार्यक्रम में प्रेरक उद्बोधन देते हुए विभाग के आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने भी अतिथियों का स्वागत करते हुए विवेकानंद जी के योगदानों को सबके समक्ष रखा। कार्यक्रम के दौरान में स्वामी विवेकानंद जी पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री फिल्मों भी दिखाया गया।
प्रतियोगिता कार्यक्रम में विजयी विद्यार्थियों में बतौर उत्कृष्ट विजेता आर्यन संग तृतीय स्थान पर प्राची, द्वितीय स्थान पर अपूर्वा और प्रथम स्थान पर श्रेया रही। कार्यक्रम में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल के सदस्यों में गाँधी एवं शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ जुगुल किशोर दाधीच एवं अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. बिमलेश ने विवेकानंद जी के जीवन पर केंद्रित गीत से सम्बोधन शुरू किया । सम्बोधन में डॉ. बिमलेश ने अपनी अस्मिता को सदैव उच्च रखने की बात कही, साथ ही कार्यक्रम से जुड़े छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
वहीं डॉ जुगुल किशोर दाधीच ने विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर छात्रों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में मंच संचालन अंकिता कुमारी,चैतन्य कुमार,आस्था रानी,रश्मि पांडे,श्रुति जयसवाल,अंकित मिश्रा,विकास उपाध्याय एवं रविशंकर कुमार ने किया ।कार्यक्रम के समन्वयक बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी आशीष कुमार एवं तान्या सिंह ने किया । कार्यक्रम के आयोजक के रूप में बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई । अध्ययन विभाग के पंचम संज्ञार्थ के छात्रों ने बखूबी किया।
कार्यक्रम में विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिती रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.