मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले मात्र दो
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मात्र दो सक्रिय मामले शेष हैं और दोनों जबलपुर जिले के हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से शुक्रवार रात जारी किए गए आकड़ों के अनुसार 695 सैंपल की जांच में सभी निगेटिव मिले। चौबीस घंटों में एक मरीज को कोरोना संक्रमण मुक्त भी घोषित किया गया। इस तरह सक्रिय मामले 03 से घटकर 02 पर आ गए। ये दोनों मामले जबलपुर जिले के हैं।
भोपाल और इंदौर समेत शेष सभी 51 जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मार्च 2020 में जबलपुर जिले में सामने आया था। इसके बाद संक्रमण बढ़ता गया और इसने इंदौर और भोपाल समेत धीरे धीरे करके सभी जिलों को अपनी चपेट में ले लिया था। राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले नहीं के बराबर सामने आए हैं।