Rohtak STF के हत्थे चढ़ा रेवाड़ी में करोड़ों की लूट का आरोपी, MP का रहने वाला है बदमाश
रेवाड़ी : रेवाड़ी में नौ माह पहले पांच करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोपी मध्यप्रदेश के देवास जिले के गांव टोंक कलां निवासी लोकेंद्र को रोहतक एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ रोहतक की टीम दीपक नाम के आरोपी को पहले काबू कर चुकी है। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। आरोपी लोकेंद्र को एसटीएफ ने रेवाड़ी पुलिस की धारूहेड़ा सीआईए टीम को सौंप दिया है।
एसपी सुमित कुमार ने बताया कि 27 मई 2022 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बावल के कंटेनर चालक को अगवा कर पांच करोड़ के मोबाइल फोन लूटे गए थे। दीपक ने अपने सात साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने अपहरण व लूट का मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल की टीम ने अक्तूबर 2022 में मध्यप्रदेश के देवास जिले के गांव टोंक कलां निवासी दीपक को काबू किया था। अब दूसरा आरोपी लोकेंद्र हाथ आया है। लोकेन्द्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 27 मई 2022 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 8, बावल के कंटेनर के चालक को अगवा कर लिया था। साथ ही कंटेनर से पांच करोड़ के मोबाइल फोन लूटे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.