देश का सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान है व देश संविधान से चलता है: तेजस्वी 
तेजस्वी ने कहा कि देश का सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान है और देश संविधान से चलता है। तेजस्वी ने कहा कि संविधान में सबको आजादी है कि वो अपनी बात रख सकें। वहीं संविधान हम लोगों को यह भी बताता है कि हम लोग सभी धर्म का सम्मान करें जो हम लोग करते हैं। इसमें किसी को कई कैंफियूजन नहीं होना चाहिए कौन क्या कहता है। इस पर हम लोग अधिक ध्यान नहीं देते हैं। हम लोग मुद्दे की बात करते है मुद्दा क्या है शिक्षा बेरोजगारी और महंगाई लेकिन आज इस पर बात नहीं होती. बीजेपी के कुछ लोग आए थे. यहीं ट्रेनिग देकर गए है कि कैसे भी कुछ हो जाए लेकिन कुछ होने वाला नहीं है महगठबंधन एकजुट है। जनता नीतीश और लालू के साथ है। इसके बाद ये लोग तेजस्वी की संपत्ति जांच करने के लिए ईडी को आगे करेंगे। दरअसल पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से मंत्री चंद्रशेखर को लेकर आरजेडी-जेडीयू में छिड़े घमासान पर सवाल पूछा तो जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने आरजेडी और बीजेपी के बीच सांठगांठ होने का आरोप लगाया है। जवाब में तीखे तेवर में तेजस्वी यादव ने कहा कि अरे भाई शीर्ष नेता कौन है। लालू जी हैं नीतीश जी हैं। उन्होंने महागठबंधन बनाया लोग किसके साथ हैं। बयानवीरों के साथ हैं क्या लोग। बयानवीरों के साथ कोई नहीं है नेता के साथ हैं लोग। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार नौकरी और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर काम कर रही है। महागठबंधन के दो शीर्ष नेता हैं लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार और बिहार की जनता इन्हीं दोनों के साथ है।