श्रवण कुमार ने संत शिरोमणि के चित्र पर माल्यार्पण किए
नालन्दा। जिला के नूरसराय प्रखंड के मेहुदीनगर बेगमपुर गांव में 646 वां संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने संत शिरोमणि के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए कहा कि संत शिरोमणि महान संतों में से एक थे वह हमेशा समाज में व्याप्त सामाजिक अभिशाप को दूर करने एवं समाज में व्याप्त अंधविश्वासों को समाज से उखाड़ फिरने के लिए लोगों को जागरूक करते रहते थे वह कहा करते थे अगर मनुष्य का मन अगर चंगा हो तो कठौती में भी गंगा बस्ती हैं।संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। धर्म हमेशा आपसी प्रेम मिल्लत भाईचारा शांति का संदेश देती है।संत रविदास जी के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी जाति में जन्म के कारण नीचा या छोटा नहीं होता है। किसी व्यक्ति को निम्न उसके कर्म बनाते हैं। इसलिए हमें सदैव अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए। न्याय के साथ विकास का मॉडल स्थापित कर हर वर्गों का हर क्षेत्रों का नेता नीतीश कुमार जी ने समुचित विकास किया है बिहार में सुशासन का मॉडल कायम हुआ है तथा सरकार की हर योजनाएं गरीबों पिछड़ों से शुरुआत होकर आम जनों पर खत्म होती है। इस अवसर पर आयोजनकर्ता राहुल कुमार रविदास रंजीत कुमार संतोष कुमार राजकुमार मांझी धनंजय कुमार रावत बच्चों रविदास कृष्ण रविदास विजेंद्र रविदास निशांत कुमार मन्ना राउत सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।