राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत कटिहार में विरोध प्रदर्शन
कटिहार। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में एलआईसी और एसबीआई के अदानी समूह में निवेश पर 5.8 लाख करोड़ के घाटा होने पर निवेशकों के पैसा डूबने की आशंका के विरोध में कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय के अगुवाई में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत कटिहार जिला मुख्यालय में भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पूर्व विधायक पूनम पासवान मौजूद रहीं। उन्होंने कहा की आम लोगों की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यमवर्गीय लोग काफी चिंतित है। मोदी सरकार द्वारा अदानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। हम जानते हैं कि एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव है और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अदानी समूह में निवेश किया है। एलआईसी ने अडानी समूह में भारी निवेश किया और पिछले कुछ दिनों में एलआईसी पॉलिसी धारकों और निवेशकों के 33060 करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अदानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है। अदानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80000 करोड़ रुपया बकाया है। कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कारपोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही।कांग्रेस क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ है। कांग्रेस चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ है।कांग्रेस हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी हैं और रहेंगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा की अडानी के चक्कर में एलआईसी और भारत के बैंक डूब जायेंगे। इसी के तहत आज कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी इस विरोध प्रदर्शन के जरिए मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी के तहत एक निष्पक्ष जांच हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच की जाए। एलआईसी एसबीआई और राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निदेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता राकेश यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष इजहार अली खेलकूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज यादव उपाध्यक्ष शमशाद उपाध्यक्ष गोपाल सोनी सेवा दल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक रहे प्रोफेसर विनोद यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सोनू खान जैकी पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष मसरूर आलम कोढा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत यादव फलका प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष साजिद आलम राजीव कुमार अब्दुल कलाम आजाद मुख्तार आलम मोहम्मद इनामुल हक कमरुल हक इमरान काजमी अमित मंडल दिपक यादव फारुख आजम सरदार कर्ण सिंह विक्की यादव विवेक कुमार मो नजरुल मो मोकीम हसन रजा जुल्मी यादव सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।