23 अप्रैल को एजुकेशन मेला का आयोजन, जुटेंगे 100 से अधिक तकनीकी संस्थान
पटना। आगामी 23 अप्रैल को एजुकेशन मेला का आयोजन महाराजा कामेश्वर काम्प्लेक्स के पांचवें तल्ले पर स्थित एलीना रिसार्ट में किया जाएगा। इस एजुकेशन मेला के सफल आयोजन को लेकर आयोजक मंडल के द्वारा सोमवार को पटना के एक बड़े होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।मेला के आयोजक व ए टू जेड देखो डॉट कॉम के रौशन राज ने बताया कि इस मेला में 100 से अधिक कालेजों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाया जाएगा। जिसमें मुख्यत: मानव रचना, गीता यूनिवर्सिटी के अलावा तकनीकी संस्थानों की बात करें तो किर्लोस्कर, लॉयड, एसवी आईईटी चंडीगढ़ द्वारा अपने- अपने स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां विद्यार्थियों को एजुकेशन से संबंधित सलाह दी जाएगी। पूरी जानकारी देते हुए एजुकेशन मेला के आयोजक रौशन राज ने बताया कि एक दिवसीय इस मेला में देश भर के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान मौजूद रहेंगे जहां इंटरमीडिएट अपीयरिंग और पास आउट छात्र अपने बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में से बेहतर विकल्प चुनने का उन्हें मौका मिलेगा ताकि वे अपना भविष्य संवार सके। इस मौके पर ए टू जेड के सलाहकार धीरज पांडेय,वन स्टाप सोल्यूशन के राम बालक भारती, मानव रचना से ब्रजेश रंजन एवं बंगलोर से नागार्जुन सहित अन्य लोग शामिल हुए। उम्मीद की जा रही है कि इस एक दिवसीय एजुकेशन मेला में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक गण शामिल होंगे और अपने मनपसंद के कालेज का चुनाव करेंगे। उम्मीद है इस डिजिटल युग में इस एजुकेशन मेला का आयोजन लोगों को आकर्षित करेगा।