ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारी ने किया काँग्रेस का सदस्यता ग्रहण

कटिहार। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कटिहार जिला अध्यक्ष संदीप कुमार चौबे युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश शर्मा जिला सचिव ऋषि झा ने कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय के समक्ष कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने माला पहनाकर काफी गर्मजोशी के साथ इनका स्वागत किया।
कांग्रेस में शामिल हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कटिहार जिला अध्यक्ष संदीप चौबे ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी रह चुके हैं। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने ब्राह्मणों पर अमर्यादित बयान दिया है जिससे वे सभी आहत है। ब्राह्मण समाज खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। मोहन भागवत के दिए गए बयान का खामियाजा आने वाले चुनाव में भाजपा को उठानी पड़ेगी।मोहन भागवत के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अविलंब मोहन भागवत को ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जातीय व्यवस्था से ब्राह्मणों को जोड़ना ठीक नहीं है। ब्राह्मण समाज हमेशा देश में एकता भाईचारा कायम रखने की बात करता है। इस तरह के बयान से सामाजिक वैमनस्यता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए मोहन भागवत ऐसा कर रहे हैं जो गलत है। मनुस्मृति ब्रह्मा जी के पुत्र ने लिखी थी जिसमें कर्म के हिसाब से वर्ण होना बताया गया है। ब्राह्मण जीवन भर लोगों को ज्ञान सिखाने में दया भाव सिखाने में और शिक्षा देने में लगे रहे। ब्राह्मणों के खिलाफ ही नफरत भरे बयान दिया जा रहा है। कुछ लोग देश में राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रहे है। जो बिल्कुल गलत है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति लोगों में आस्था बढ़ी है। वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और उन से प्रभावित होकर ही वे कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए।
मोहन भागवत के ब्राह्मणों पर दिए गए बयान पर कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय ने करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ऐसे संगठन के प्रमुख है, जो सत्ताधारी दल से जुड़ा है। आरएसएस भाजपा का गुलाम संगठन है, ऐसे में अदानी मुद्दे को भटकाने के लिए इस तरह के बयान बाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत किसी धर्म के ज्ञाता नहीं है और ना ही किसी धर्म के बहुत बड़े विशेषज्ञ है। वह एक ऐसे संगठन के प्रमुख हैं। जो खुद को गैर राजनीतिक बताने के बावजूद राजनीतिक बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत से पूछना चाहिए कि पंडितों ने जाति बनाई है। तो फिर पंडित किसने बनाया। पंडित जाति भी तो किसी ने बनाई होगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अडानी मुद्दे को भटकाने के लिए ऐसे बयानों की कोशिश की जा रही है। मोहन भागवत महंगाई बेरोजगारी भय भूख भ्रष्टाचार के खिलाफ कभी नहीं बोलते क्योंकि वह खुद ऐसे संगठन से आते हैं। जिसका काम सिर्फ नफरत फैलाना है। उन्होंने मोहन भागवत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत को पंडितों से ब्राह्मणों से माफी मांगना चाहिए और सरकार को उनके खिलाफ खुद ही एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में इन दिनों जाति आधारित जनगणना चल रही है जिससे भाजपा बौखलाई हुई है। जिस तरह की बयानबाजी हालिया दिनों में देश में चल रही है। उसमें ओबीसी वोट बैंक को गोलबंद करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी ने ही पीछे से आरएसएस से यह बयान दिलवाया है। मोहन भागवत बीजेपी के टूलकिट है जिनका काम समाज में जहर बोना है।ये लोग जातिवाद करके नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। जिसे जनता देख रही है। जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है।मोहन भागवत इस तरह का बयान देकर समाज में जहर बोने का काम कर रहे हैं जिसे जनता कभी माफ नहीं करेंगे।
कांग्रेस पार्टी सर्वधर्म समभाव की पार्टी है सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कटिहार जिला इकाई के पदाधिकारीगण कांग्रेस में शामिल हुए है। इनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। मौके पर कटिहार जिला कांग्रेस प्रवक्ता माधव पांडे, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राकेश यादव, खेलकूद प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंकज यादव, मसरूर आलम, डॉक्टर निशांत, दीप विक्रम पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.