लालू जी के जंगलराज के डर से लोग बीजेपी को वोट कर रहे हैं: प्रशांत किशोर
मोतिहारी। प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता को सभी समस्यायों की जानकारी है और इसमें सुधार क्यों नहीं हो पा रहा है उससे अवगत कराने आए है। बिहार की जनता आपस में बात करती है कि बिहार में कितना भ्रष्टाचार है, बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था नहीं है, सड़क, नाली-गली की हालत खराब है, कोई बीमार पड़ जाए तो उसके लिए अस्पताल और रोजगार की व्यवस्था नहीं है। 2000 का धान 1500 में बेचा जा रहा है। इन सभी बातों से बिहार की जनता पूरी तरह से अवगत है। इसके बाद भी जिस दिन वोट का समय आता है बिहार की जनता यह सभी बातों को भुला कर बस चार बातें ही याद रखती है जात-धर्म, हिंदू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, और पुलवामा और कुछ लोग लालू जी के डर से जिस विधायक ने कुछ भी काम नहीं किया है और अगर वो भाजपा का है और लालू जी के विरोध में खड़ा है तो जनता उसको वोट देगी। क्योंकि जनता लालू जी के अपराध वाले जंगलराज को वापस नहीं चाहती।