ब्रेकिंग
इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, 25 हजार वालेंटियर संभालेंगे इंतजाम, क्लीन, ग्रीन के साथ प्लास्टि... घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली की खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, होटल के डायरेक्टर की मौत सीएम मोहन यादव को दही-मिश्री खिलाकर विदेश यात्रा पर किया रवाना, निवेश आमंत्रित करने ब्रिटेन-जर्मनी म... बैंक नोटिस आया, तो शख्स को पता चला कि वो 4 लाख के लोन में गारंटर है… दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर लगाय... आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, भाई घर पहुंचा तो फंदे पर लटकी मिली शिवपुरी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साथ में सोए बेटे ने देखा शव इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी जिंदा जला नरसिंहपुर में पति ने रॉड से पीटकर की पत्नी की हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग

आर्थिक अभाव दूर कर बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाएगी ब्रावो फाउंडेशन: राकेश

– विद्यालय को ब्रावो फाउंडेशन ने उपलब्ध कराया खाद्य सामग्री
– जल्द पठन-पाठन आदि सामग्री करा दिए जाएंगे उपलब्ध

 

मोतिहारी। शहर के धर्मसमाज चौक स्थित राजकीय संस्कृत उच्च विद्यालय में ब्रावो फाउंडेशन ने पठन-पाठन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। विद्यालय को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर विद्यालय के छात्रावास में रह रहे विद्यार्थी व फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे। गौरतलब हो कि विगत दिनों प्रधानाचार्य के आग्रह पर फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय विद्यालय पहुंचे थे। इस कड़ी में प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा एवं शिक्षक धमेंद्र धर्मज्ञ ने फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक को विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया था। छात्रों के पठन-पाठन व खान-पान में आ रही समस्याओं पर दुखी जाहिर की और विद्यालय के प्रधानाचार्य को भरोसा दिया कि जल्द सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इस बीच उन्होंने बच्चों से भी बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया था। इस कड़ी में बुधवार को फाउंडेशन ने खाद्य सामग्री विद्यालय को उपलब्ध करा दिया। इसमें चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक, चना, सोयाबीन, साबुन, सर्फ, तेल आदि सामग्री शामिल थे। बातचीत में ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने कहा कि अभाव में बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण करना चुनौतिपूर्ण है। मैं नहीं चाहता कि इससे बच्चों पर बुरा असर पड़े। इससे भटकाव भी होता है। मेरी कोशिश है कि अभाव को दूर कर बच्चों को बेहतर तालिम मिलें और वह आगे चलकर वह जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि जल्द विद्यालय में पठन-पाठन की सामग्री, पकड़ा, वाटर प्यूरीफायर व वाटर टैंक की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित कर दी जाएगी। मौके पर फाउंडेशन के राजेश रंजन, उपेंद्र पटेल, वीरेंद्र साहु, चुलबुल पांडेय, आरएस राहुल, विनय कुमार, पियूष सिंह, प्रकाश मिश्रा, हरि जी आदि उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी फाउंडेशन के प्रवक्ता शैलेन्द्र मिश्र बाबा ने दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.