रेलवे चेकिंग में 148 लोगो, बिना टिकट यात्रा करने पकड़ाया
कटिहार। रेल क्षेत्र अंतर्गत दो दिवसीय रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग संपन्न। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे मजिस्ट्रेट राम मनोहर चौधरी के नेतृत्व में कटिहार रेल क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय मजिस्ट्रेट चेकिंग हुआ। जिस दौरान चेकिंग टीम द्वारा स्टेशन, प्लेटफार्म,रेल परिसर और दर्जनों मेल और पैसेंजर ट्रेनों को चेक किया गया। जिसमे दो दिन में 148 लोगो से बिना टिकट यात्रा करने और अन्य रेलवे एक्ट के तहत पकड़ा गया। जिन्हे रेलवे मजिस्ट्रेट राम मनोहर चौधरी द्वारा आर्थिक दंड की सजा दी गई। जिनसे बतौर कुल जुर्माना लगभग 148080/- रुपया वसूल हुआ। वही बाद में जुर्माना की राशि जमा करने पर पकड़े गए सभी व्यक्तियों को मुक्त कर दिया गया। आयोजित मजिस्ट्रेट चेकिंग कटिहार, पूर्णिया, बारसोई, किशनगंज आदि जगहो में हुई। इस चेकिंग अभियान में आरपीएफ सीपीडीएस के प्रभारी सैयद एहसान अली मनोज कुमार सिंह सहित, जीआरपी और वाणिज्य पधाधिकारी, आरपीएफ पीपी मोहमद आरिफ के अलावा न्यायालय के धीरेंद्र दूबे, कुलदीप सिन्हा, आदित्य सहित दर्जनों वाणिज्य और सुरक्षा के जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे। गौरतलब है कि रेल क्षेत्र में बिना प्लेटफार्म टिकट के अंदर आना और ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना एक कानूनन अपराध है। जिसके लिए रेलवे एक्ट में आर्थिक सजा के साथ जेल का भी प्रावधान दिया गया है।