कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष को लिखा पत्र
भोपाल । भाजपा सरकार पर हमेशा प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर हमला बोला है। भाजपा सरकार की विकास यात्रा में पन्ना कलेक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखा है और कहा है कि पन्ना कलेक्टर को भाजपा में शामिल किया जाए और उनके दफ्तर को भाजपा का कार्यालय बनाया जाएं।
25 सालों तक भाजपा को सत्ता में बनाए रखने की अपील करते पन्ना कलेक्टर के वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस एक बार फिर हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को भाजपा की सदस्यता दिलाने के लिए पत्र लिखा है। डा. गोविंद सिंह ने कहा है कि टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में प्रकाशित पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के बयान की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं, जिसमें उन्होंने विकास यात्रा के दौरान बीजेपी की सरकार 25 साल तक बनी रहने और लोगों से इसी सरकार में विश्वास रखने का आग्रह किया है। उनके बयान की निपुणता यह बता रही है कि वे किसी भी भाजपा कार्यकर्ता की बजाय भाजपा संगठन का कार्य बेहतर तरीके से कर सकते हैं। पत्र में गोविंद सिंह ने पन्ना कलेक्टर को भाजपा की सदस्यता दिलाने का आग्रह करते हुए कहा कि पन्ना जिले में उनके कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का अस्थायी कार्यालय भी खुलवाया जाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.