विद्यालय शिक्षा समिति की हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा
कटिहार। डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिहला में श्याम प्रकाश केवट की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में मौजूद शिक्षा समिति से जुड़े लोगों ने बताया विद्यालय की कई जीर्णशीर्ण भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण करवाने, बच्चों के बैठने के लिए अधिक से अधिक बेंच- डेस्क की व्यवस्था करने एवं विद्यालय परिसर में नाला एवं चाहरदिवारी निर्माण करवाने के साथ – साथ छात्राओं के लिए अलग शौचालय का निर्माण करवाने की महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। विद्यालय के अध्यक्ष शिवधारी केवट ने बताया कि हम सभी का लक्ष्य है कि स्थानीय बच्चों को विद्यालय में एक बेहतर वातावरण में अच्छी शिक्षा मिले और हमारा समाज शिक्षित हो सभी ने कहा कि सभी समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलकर अवगत कराया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही सभी समस्या को दूर किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से राम प्रसाद केवट, माधव केवट, रंजीत उरांव,सूरज,गोपाल मिश्र, जितेंद्र, विजय, वीरेंद्र मिश्रा सहित कई शिक्षक कर्मी भी मौजूद रहे।