फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
कटिहार। रेल मंडल अंतर्गत रविवार को एक फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरएम कटिहार और डीआरएम मालदा के टीम के बीच खेला गया। डीआरएससी द्वारा दोनो टीम का बुके देकर स्वागत किया गया। दोनो डिवीजन के डीआरएम ने आयोजित मैच को एक दोस्ताना मैच बताया।
जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय डीआरएम मालदा बिकास कुमार चौबे की टीम ने लिया और निर्धारित 15 ओवरों में 157 रन बनाकर 158 रनों का लक्ष्य कटिहार डिवीजन की टीम के सामने रखा। जिसमें शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए डीआरएम मालदा ने 34 रन लिए और दो विकेट भी लिए और मैन आफ द मैच रहे।
जवाब में डीआरएम कटिहार कर्नल सुभेंदु कुमार चौधरी की टीम ने निर्धारित ओवर में स्कोर बराबर कर दिया और दोनों टीमें टाई के साथ ज्वाइंट वीनर घोषित किए गए।
वही आज एक दोस्ताना क्रिकेट का मुकाबला सभी महिलाएं आफिसर मालदा की मिसेज और कटिहार डिवीजन के आफिसर की मीसज के बीच खेला गया।
जिसमें डीआरएम मालदा मैडम मैन आफ द मैच रही। जिनोहने 20 रन तीन विकेट भी लिए और कटिहार के सीनियर डीओएम मैडम बेस्ट फिल्डर रही।वही सभी अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डीआरएससी के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
ये फ्रेंडशिप मैच काफी रोमांचक था। इस मुकाबले को देखने और खेलने के लिए कटिहार डिवीजन के तमाम छोटे बड़े सभी रेल अधिकारी मैदान में मौजूद रहे।ये एक दोस्ताना मुकाबला था जिसको सफल बनाने में एडीआरएम चौधरी विजय कुमार के नेतृत्व में डीआरएससी के तमाम मेम्बर दिन रात एक करके इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपनी भुमिका निभाई।अंत में डीआरएम मालदा और कटिहार ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। आयोजित मैच में कामेनटरी अमित सागर और सौरभ घोष ने किया। इस मौके पर कमिटी के राकेश श्रीवास्तव,वेद प्रकाश, जयंत गांगुली, सतीश,गौरव, विपलब,अनित,सुभांकर,महेश,
सरवन,अखलेश, बंटी आदि तमाम मेम्बर मौजूद थे।