खेला गया अंतिम लीग मैच भागलपुर और पूर्णिया के बीच
कटिहार। सोमवार को बभनी गांव स्थित मैदान में भागलपुर व पूर्णिया के बीच लीग मैच खेला गया। उक्त खेल विलंब से शुरू होने के कारण बभनी प्रीमियम लीग 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के कमेटी द्वारा 5 ओवर काट लिया गया 15 ओवर का मैच कमेटी की ओर से शुरू किया गया। जिसमें पूर्णिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करने के पश्चात पूर्णिया की टीम ने 118 रन बनाया और भागलपुर की टीम ने 14 औभर 2 बॉल में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाकर जीत हासिल किया। ज्ञात हो कि बभनी प्रीमियर लीग मैच T20 क्रिकेट टूर्नामेंट बभनी के इतिहासिक मैदान में क्रिकेट का आयोजन किया गया था। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष समिति प्रत्याशी मोहम्मद शमीम अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमीफाइनल मैच 23 फरवरी से कराया जाएगा। इसी ऐतिहासिक मैदान में जलसा का प्रोग्राम रहने के वजह से मैच को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है। उक्त सेमीफाइनल मैच की शुरुआत 23 फरवरी से की जाएगी।वही खेल शुरू होने से पूर्व मौजूद खिलाड़ियों एवं जनप्रतिनिधियों ने खेल का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के बाद किया। मैच के एंपायर मोहम्मद तारिक एवं फिरोज ने बड़ी सूझबूझ के साथ एंपायरिंग किया। मौके पर कॉमेंटेटर के रूप में उत्तरी लालगंज के सरपंच असगर खान, मुखिया तनवीर अहमद, मुखिया प्रतिनिधि तारीक अनवर , मोहम्मद नसीम मोहम्मद, वसीम अंसारी, शाहनवाज आलम आदि भारी संख्या में दर्शक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।