मातमपुर्सी करने चंडासी गांव पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार
नालंदा। शनिवार को देर शाम मातमपुर्सी करने चंडासी गांव पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार। मंत्री श्री कुमार ने मृतक बालक के परिजनों को ढांढस बांधते हुए धैर्य रखने को कहा। साथ ही पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को बीस हजार का चेक भी दिया। साथ ही नियमानुसार सरकारी लाभ भी दिलाने का आश्वासन भी दिया। बताते चले कि बीते 9 फरवरी को गांव के ही आनंद साव का साढ़े नौ वर्षीय पुत्र लक्की कुमार अचानक गायब हो गया था। और दस दिनों के बाद शनिवार की सुबह गांव के ही हाई स्कूल के पीछे पानी भरे पोखर से शव बरामद हुआ था। परिजन व ग्रामीण बच्चे को पानी में डूबने से मौत होने की बात बता रहें हैं। बालक की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए मंत्री श्री कुमार ने बताया कि इस दुःख की घड़ी में ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें।साथ ही शोकाकुल परिजनों को इस बेला में धैर्य प्रदान करें। राज्य सरकार लोगों के सुख दुःख में साथ है। मौके पर बीडीओ धनंजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद,अनु सिंह,बबलू कुमार,जयंत प्रसाद,चंद्रशेखर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।