नआईओएस के विरोध में टीएसएस मूल ने किया बैठक : डॉ. मनोज
कटिहार। टीएसएस मूल ने कटिहार जिला मुख्यालय में अवस्थित राजेंद्र स्टेडियम के प्रांगण में किया बैठक जिसकी अध्यक्षता डॉ० मनोज कुमार देव, जिला अध्यक्ष और राजेश यादव जिला प्रभारी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनआईओएस के तहत भारत सरकार के आदेश के आलोक में मार्च 2019 के तक में देश के कोने कोने में तमाम अप्रशिक्षत शिक्षक/शिक्षिकाओं कों ट्रेंड होना था, के आलोक में एनआईओएस से ससमय प्रशिक्षण प्राप्त भी कर लिया गया। लेकिन अंकपत्रों में मुद्रण की तिथि 22 मई2019 दिखाया जा रहा है,जिसे आधार बनाकर बिहार सरकार ने उनसबो को नवनियुक्त मानकर वेतन कटौती की षडयंत्र कर रही है।जबकि एनआईओएस से आरटीआई के तहत एनआईओएस ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षकों को केंद्र सरकार के आदेश के आलोक में ससमय प्रशिक्षण दिया गया है, वह केवल अंकपत्र मुद्रण की तिथि है।लेकिन बिहार सरकार इस बात को मानने से इनकार करते हुए एनआईओएस से ट्रेंड हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सौतेलेपन का शिकार बना रही हैं।
आज के बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 23 फरवरी गुरुवार के दिन पटना में एनआईओएस कार्यालय में जाकर ज्ञापन वार्ता के द्वारा प्रशिक्षण पूर्णता की तिथि, वीरमण तिथि से प्रमाण पत्र जारी करने का आह्वान करने की प्रस्ताव पारित किया गया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सह प्रदेश वरीय सचिव डॉ०मनोज कुमार देव, जिला महासचिव शिव किशोर यादव, जिला प्रभारी राजेश यादव, उपाध्यक्ष प्रियव्रत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष प्रभात प्रिय रंजन, मनिहारी उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव, अमदाबाद प्रखण्ड सचिव अवधेश कुमार, विन्देश्वरी मंडल, राहुल कुमार साह, कदवा प्रखंड उपाध्यक्ष राजप्रियदर्शी,सक्रिय जिला कार्यकारिणी सदस्य राजो कुमारी, कुणाल किशोर, राकेश कुमार शर्मा आदि गणमान्य क्रांतिकारी साथी मौके पर मौजूद रहे। विदित हो कि प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर 17 मार्च पटना की बाद में करो या मरो के नारा के साथ इस अमानवीय कृत्य से क्षुब्ध होकर धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया है।हर हाल में शिक्षक को किसी प्रकार की कटौती से इनकार करते हुए सरकार से दो-दो हाथ करने की योजना बनाई गई है।