महिला का सोना हड़पने वाले कारीगर की होगी गिरफ्तारी
भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में महिला सराफा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले कारीगर को पुलिस ने नोटिस जारी किया है, और जॉच के बाद उसकी गिरफ्तारी की जायेगी। गौरतलब है कि आरोपी ने महिला से जेवर बनाने के लिए 60 ग्राम सोना लिया, लेकिन न तो जेवर बनाए और न ही सोना वापस लौटाया। थाना पुलिस के मुताबिक 42 वर्षीय श्वेता पाठक ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह 10 नंबर मार्केट में आकर्षण ज्वैलर्स नाम से सराफा दुकान संचालित करती हैं। दुकान मे आने वाले आर्डर पर वह बीते करीब दस सालो से पुराने शहर के कारीगर सुब्रतो नंदी को सोना देकर अलग-अलग डिजाइन के जेवर बनवाती आ रही है। आरोप है कि अक्टूबर 2022 में उन्होंने सुब्रतो को जेवर बनाने के लिए करीब साढ़े तीन लाख का 60 ग्राम सोना दिया था। तय समय गुजर जाने पर जब श्वेता पाठक ने बने हुए जेवर मांगे तो पहले सुब्रतो नंदी आजकल, आजकल कर टालमटोल करने लगा। लेकिन काफी दिनो तक मांगने पर भी उसने सोना या जेवर वापस नहीं किए। परेशान होकर महिला पुलिस के पास पहुंची। जांच के बाद सुब्रतो नंदी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.