ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

23 अप्रैल 2023 को पटना में लगने जा रहा है देश का सबसे बड़ा एजुकेशनल फेयर

पटना। 23 अप्रैल 2023 को बिहार की राजधानी पटना के महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स अवस्थित अलीना रिजॉर्ट में देश का सबसे बड़ा एजुकेशनल फेयर लगने जा रहा है जिसमें 260 कॉलेज यूनिवर्सिटी कोचिंग सेंटर एजुकेशनल लोन पार्टनर टेस्ट सीरीज पार्टनर पब्लिकेशन शामिल होंगे कुल 160 स्टाल कॉलेजों के होंगे जबकि शॉप प्रमोशनल स्टॉल होंगे इस आशय की जानकारी ए टू जेड देखो कंपनी के सीईओ रोशन राज ने दी उन्होंने बताया कि अभी तक देश में सबसे बड़ा एजुकेशनल फेयर प्रगति मैदान में लगा है जिसमें 75 यूनिवर्सिटी ओ ने भाग लिया है लेकिन पटना में लगने वाला या फिर अपने आप में अनूठा होगा जिसमें बिहार के 38 जिलों के छात्रों के साथ ही साथ यूपी पूर्वांचल के 10 जिले झारखंड के 23 जिले छत्तीसगढ़ के बच्चे भी भाग लेंगे सौ से ज्यादा गेस्ट होंगे जिसमें आईएएस आईपीएस विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति शैक्षणिक जगत के बड़े चेहरे शामिल होंगे रोशन राज ने बताया कि आयोजित फेयर में फ्री काउंसलिंग छात्रवृत्ति एडमिशन सभी पुरुषों की जानकारी एक छत के नीचे दी जाएगी छात्रों को ऑन स्पॉट एडमिशन की सुविधा भी होगी साथ ही साथ कैरियर काउंसलिंग बिहार के तमाम बड़े मेडिकल इंजीनियरिंग के कोचिंग संस्थानों के तरफ से निशुल्क काउंसलिंग व छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का भी समाधान होगा फेयर में आने वाले लोगों के लिए दीवाल घड़ी टी-शर्ट और अन्य कई सारे उपहार होंगे क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से ऑन स्पॉट बच्चे लैपटॉप स्कूटी और कई बड़े इनाम जीत सकते हैं उन्होंने बताया कि बिहार बदल रहा है और इसी बदलाव को ध्यान में रखकर एक साथ 260 कॉलेज यूनिवर्सिटी पटना में जुट रहे हैं इस फेयर का मकसद लोगों को जागरुक करना है तथा संस्थानों में बच्चों को भेजना है उन्होंने कहा कि पटना में जिस तरह से आर्थिक और मानसिक शोषण होता है उसी को ध्यान में रखकर ए टू जेड देखो कंपनी ने यह प्रयास किया है कि बिहार में एक बल्ला क्रांतिकारी परिवर्तन हो और इसी दिशा में एक सार्थक पहल भी हो रहा है। इस एजुकेशनल फेयर में एंट्री फ्री है साथ ही साथ कई तरह की सुविधाएं छात्रों अभिभावकों के लिए यहां उपलब्ध होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.