तीन शातिर अपराधी को रेलवे पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
पटना। रेलवे पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां अपराध की योजना बना रहे तीन अपराध कर्मियों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि अपराधी रात्रि के समय गुलजाराबग रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द गाड़ी का गति धीमा होने, गाड़ी रुकने पर गाड़ियों से उतरने वाले आम यात्री रेलवे कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लूट-पाट करना तथा विरोध करने पर गोली मार दिया करते थे। बतादें की रेलवे सहायक लोको पायलट अभिषेख कुमार रंजीत कुमार एवं गार्ड मोहन जी दानापुर से गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर उतर कर स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी 7 से 8 की संख्या में अज्ञात अपराधकर्मी उक्त रेलवे कर्मचारियों को घेर लिया तथा चाकू एवं पिस्तौल का भय दिखाकर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं पटना रेलवे एसएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 27.02.23 की रात्रि करीब 11 बजे ई०सी० फतुआ मालगाडी गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं०1 से धीमी गति से गुजर रही थी। गार्ड बोगी गुलजारबाग रेलवे स्टेशन से पहले पटना की तरफ थी उसी दौरान अपराधियों ने मालगाड़ी के गार्ड सचिन कुमार को गार्ड रूम खोलने हेतु कहा। गार्ड द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया तो खिड़की से अपराधियों द्वारा गार्ड पर गोली चला दिया गया। वहीं इस घटना में गार्ड सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना के संबंध में पटना जं० गुलजारबाग रेल थाना में मामला दर्ज करवाया गया। वहीं दिनांक 02.03.23 की रात्रि में गुलजारबाग रेलवे स्टेशन से पश्चिमही ओभरब्रीज के नीचे रेलवे ट्रैक पर अपराधी एकत्रित होने तथा डकैती की योजना बनाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। वहीं सत्यापन के दौरान तीन अपराधकर्मी को डकैती की योजना बनाते हुए संजय साह उर्फ भोंदूआ, छोटू महतो उर्फ साका, राहुल राम अवैध आग्नेयास्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़े गए। वहीं गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द घटित रेल डकैती जैसे जघन्य अपराध को राजकीय रेल पुलिस द्वारा चुनौती के रूप में लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक रेलवे पटना द्वारा घटित घटनाओं को काफी गंभीरता से लेते हुए सुशांत कुमार चंचल, रेल पुलिस उपाधीक्षक (मु०) रेलवे पटना के नेतृत्व में घटित घटनाओं के उदभेदन संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टास्क टीम का गठन कर सूचना /आसूचना संग्रह एवं तकनीकि सर्विलाश के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जाने लगा। वहीं पुलिस अधीक्षक रेलवे पटना द्वारा स्वयं टीम के कार्यों की मॉनिटरिंग एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु विशेष दिशा-निर्देश इस अवधि में समय-समय पर दिया जाने लगा। वहीं गठित विशेष टीम द्वारा किए गए सफल त्वरित प्रयास के तहत उक्त गठित घटनाओं का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में लिप्त गिरोह की पहचान कर वहां संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से इकट्ठा में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्रों की बरामदगी हुई है। जिसमें 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 3 गोली, एक जोड़ा कान की लड़ी, एक जोड़ा नाक का नथिया, 1 सोने का लॉकेट एवं 4 मोबाइल बरामद किए गए। वही छापामारी में पुलिस उपाधीक्षक पटना सुशांत कुमार चंचल, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे दानापुर प्रशांत कुमार, पुलिस निरीक्षक पटना जंक्शन रेल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, थाना प्रभारी आरपीएफ पोस्ट राजेंद्र नगर अनवर समी सिद्दीकी, रेलवे पुलिस निरीक्षक राजेंद्र नगर संतोष कुमार, रेलवे पुलिस निरीक्षक अपराध नियंत्रण केंद्र प्रभारी गुलजारबाग मंजू लता सिंह, रेलवे पुलिस अवर निरीक्षक पटना साहिब शिवजी सिंह, अपराध नियंत्रण केंद्र गुलजारबाग पवन कुमार, डीआईयू शाखा रोहित कुमार, डीआईयू शाखा संतोष कुमार डीआईयू शाखा चंद्र मोहन सिंह, डीआईयू शाखा चंद्र मोहन सिंह शामिल थे।