केसरिया का सर्वांगीण विकास करना हमारा लक्ष्य है: आलिया
केसरिया। प्रखंड कार्यालय जर्जर भवन का प्रखंड प्रमुख आलीया प्रवीण के नेतृत्व में जिर्णोद्धार किया गया। यह कार्य सष्टम राज्य वित्त आयोग से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का मरम्मती एवं रंग रोगन लाईटिंग सहित अन्य कार्य को किया गया। वहीं उक्त भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी जिसका मरम्मती कर सुधार किया गया। यहां बता दें कि केसरिया प्रखंड में कई प्रखंड प्रमुख के पद पर विराजमान हुए और गुमनाम हो गये। लेकिन इसके जिर्णोद्धार के लिए कोई नहीं सोंचा। गौरतलब हो कि स्थानीय प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण जब प्रमुख की कुर्सी पर प्रमुखता से विराजमान हुई तो उन्होंने पहल कर प्रखंड सह अंचल का कायाकल्प किया।और उसे एक नई दिशा दी।साथ हीं प्रखंड कार्यालय मे उर्दू, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रखंड सह अंचल का नाम दर्ज किया। विदित हो कि जिस तरह प्रखंड में प्रखंड प्रमुख आलीया प्रवीण का आजादी के बाद मुस्लिम महिला का प्रथम प्रमुख बनकर कुर्सी संभालते ही, प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जिर्णोद्धार कर इसका कायाकल्प करना इनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। यहां बता दें कि प्रखंड प्रमुख के पद पर जब उन्होंने शपथ ली थी तभी उन्होंने बताया था कि केसरिया का हर संभव सर्वांगीण विकास करना हमारा लक्ष्य है।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू खां,बिडियो अमीत कुमार, पूर्व मुखिया मून्ना खां,मो0 रिजवान, अर्से आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।