प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
रजौली। नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को नगर पंचायत पदाधिकारी कन्हैया कुमार द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक जब्त अभियान के दौरान शहर के विभिन्न दुकानों पर दबिश देकर प्लास्टिक जब्त की। इसके साथ ही दुकानदारों को आगे में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए।नगर पंचायत पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को शहर में प्लास्टिक जब्त अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान प्लास्टिक जब्त कर दुकानों को भविष्य में प्लास्टिक नहीं रखने की हिदायत दिया है। बजरंगबली चौक और सड़क मार्ग पर लगे ठेले एवं दुकानों पर अभियान के तहत प्लास्टिक जब्त की गई। उन्होंने दुकानदारों को चौराहे पर बने डिवाइडर में कचारा व प्लास्टिक नहीं डालें तथा गंदगी नहीं फैलाए।ठेलों व दुकानदारों ने सरकारी के नियमों की पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्लास्टिक पर पूर्ण रूप बंद करवाया है। लेकिन आप लोग प्लास्टिक का उपयोग कर रहे है जो सरासर गलत है। उन्होंने सभी दुकानदारों व हाथ ठेलों को भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा बेचने की हिदायत दी है। इसके साथ ही दुकानदारों को द्वारा प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने सभी दुकानदारों व ठेलों के लोगों को आगे से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी।