कटिहार के मोटर गैरेज से एक बाल श्रमिक मुक्त
कटिहार। श्रम एवं प्रवर्तन विभाग की धावा जलने शहर के एक मोटर गैरेज से एक बाल श्रमिक को अपने संरक्षण में लिया। कटिहार के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने के नेतृत्व में धावा दल ने शहर के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान ने छापामारी की।इस क्रम में मिर्चाईबारी स्थित मुन्ना मोटर गैरेज में तेरह वर्षीय एक बाल श्रमिक को काम करते हुए अपने संरक्षण में लिया गया। कानूनी प्रक्रिया के पश्चात श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कटिहार ने उक्त बालक को बाल कल्याण समिति की प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी शक्तिपीठ के समक्ष उपस्थित किया। बाल कल्याण समिति की प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी की शक्ति पीठ ने प्रारूप 17 के तहत बालक की उपस्थिति लेने के पश्चात बालक का बयान लिया गया। बालक ने समिति के समक्ष बताया कि पिछले 2 वर्षों से मिर्चाईबारी चौक के समीप मुन्ना मोटर गैरेज में कार्य कर रहे हैं। इस गैरेज में मोटरसाइकिल, टेंपो, कार, ट्रैक्टर एवं ट्रक की मरम्मत करते हैं। जिसमें खासकर मोटर सेल्फ,लाईट और इलेक्ट्रिक वायरिंग का कार्य करते आ रहे हैं। इस एवज में गैरेज के मालिक के द्वारा डेढ़ सौ रुपया प्रतिदिन दिया जाता है। बालक ने समिति के समक्ष बताया कि मैं हरी शंकर नायक उच्च विद्यालय में वर्ग में पठन-पाठन करता हूं।मेरा घर बुद्धू चक बरमसिया है। बाल कल्याण समिति बाल कल्याण समिति की प्रथम श्रेणी की न्याय पीठ के रविंद्र कुमार, प्रवीण कुमार झा, रोशन कुमार, प्रियंका कुमारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत को पालन करते हुए बालक को अगले आदेश तक के लिए बाल गृह कटिहार में आवासीत करने का आदेश जारी किया है।